कानपुर देहात-लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जनपद कानपुर देहात के गांव सराय गढ़ेवा के एक दलित गरीब की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने भूमिका बनाकर कस्वा रुरा मे लेखपाल के आवास पर मारा छापा और हड़ताल से लौटे एक लेखपाल को टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किए गए लेखपाल से कोतवाली अकबरपुर में करीब आठ घंटे की कड़ी पूछताछ की गई । लेखपाल के आवास से लाखों की घूसखोरी के अहम दस्तावेज बरामद हुये। लेखपाल के खिलाफ एंटी करप्शन टीम विधिक कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी । वही पूरे मामले मे लेखपाल ने अपने को निरदोष बताते हुये कहा कि गाव के प्रधान का षणयंत्र बताया ओर जबरन एंटी करप्शन टीम ओर प्रधान ने साँठ गांठ कर मुझे फसाया है |
– पूरा मामला जनपद की तहसील अकबरपुर का है जहां तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय गड़ेबा मौजा के लेखपाल आनंद राम पाल को क्स्वा रुरा से आज एंटी करप्शन टीम ने पाँच हज़ार रुपए कि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया । …..गाव सराय के रहने वाले भूमिहीन गरीब दलित राजू ने आवास ओर जमीन के लिए तहसील मे आवेदन किया था ,आवेदन लिस्ट का सत्यापन मौज़ा के लेखपाल आननदराम पाल कर रहे थे , आवेदक राजू ने आवास ओर पट्टे की जमीन पाने के लिए लेखपाल महोदय से संपर्क किया तो लेखपाल महोदय ने जमीन पट्टे के नाम पर बीस हज़ार रुपए व आवास के लिए पाँच हज़ार रुपयो की रिश्वत की मांग कर डाली | जो गरीब राजू के लिए बड़ी रकम थी लेकिन राजू ने फिर भी लेखपाल महोदय से बात की तो लेखपाल महोदय ने सत्यापन के लिए बतौर एडवांस पाँच हज़ार रकम मांगी ओर शेष रकम को फाइनल लिस्ट मे नाम आ जाने के बाद की डिमांड की | बरहाल राजू को रहने के लिए आवास ओर जमीन की आवश्यकता थी वह इस मौके को हाथ से नही जाने देना चाहता था ,लेकिन गरीब राजू के लिए यह रकम ज्यादा थी तब राजू ने थकहार कर एंटी करप्शन टीम का सहारा लिया ओर एंटी करप्शन टीम के इसपेक्टर शम्भूनाथ तिवारी ने जांच की तो पाया की राजू वास्तविक मे भूमिहीन है ओर लेखपाल रुपए मांग रहा है | जिसकी जांच एंटी करप्शन विभाग कानपुर नगर की क्षेत्राधिकारी रतना पांडे को सौपी ओर क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर एंटी करप्शन की पाँच सदस्यीय टीम ने भूमिका बना कर जिलाधिकारी को अवगत कराया ओर आज भूमिका के तहत आवेदक राजू से पाँच हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुये कस्वा रुरा से लेखपाल को रंगे हांथों गिरफ्तार कर लिया गया ओर लेखपाल को कोतवाली अकबरपुर ले आए जहा लेखपाल से करीब आठ घंटे कड़ी पूछताछ के बाद लेखपाल के आवास से लाखो की रिश्वत खोरी के दस्तस्वेज़ भी बरामद किए गए |
फिलहाल एंटी करप्शन विभाग की क्षेत्राधिकारी ने मौके पर जाकर कानूनी कार्यवाही शुरू दी है ओर लेखपाल के खिलाफ कोतवाली अकबरपुर मे रिपोर्ट दर्ज करवा कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है |
वही लेखपाल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को बेबुनियाद बताते हुये बताया की पूरे मामले मे सराय गढ़ेवा पंचायत के प्रधान का षणयंत्र है |
बाइट – राजू ( दलित भूमिहीन )
बाइट – आनंदराम ( आरोपी लेखपाल )
बाइट – शंभूनाथ तिवारी (एंटी करप्शन टीम प्रभारी )

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.