उरई(जालौन)-भारतीय जन नाटय संघ(इप्टा)उरई ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली को माँग पत्र भेजा।
जिसमें बताया गया कि गत 22जून2018 को झारखंड के पलामू में महिला रंगकर्मियों के साथ हुए बर्बरतापूर्ण सामूहिक बलात्कार की नृशंस घटना की उरई इप्टा एवं प्रगतिशील लेखक संघ कठोर भत्सर्ना करता है।तथा और मांग करता है कि घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए घटना के सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।
इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
जिसमे- शामिल-देवेंद्र शुक्ला,प्रीति(रंगकर्मी),अबधेश आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई