सोनी न्यूज़
Uncategorized उत्तर प्रदेश वीडियोस

झांसी-वार्ड 50 में पानी के लिए दर-दर भटक रही है जनता !

       (देखे झाँसी की सबसे बड़ी खबर सिर्फ SONI NEWS पर)

झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र बड़ा गांव गेट बाहर मद्रासी कॉलोनी में इस भीषण गर्मी पर पानी की समस्या बना एक बहुत बड़ा काल जिससे वहां के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते रहते हैं और पानी के टैंकर न आने पर कई कई दिनों वहां के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है ! और पानी के लिए तरसते रहते हैं जनता का कहना है कि वार्ड 50 में बार्ड सभासद से कई बार कहा गया फिर भी पानी की समस्या का व बार्ड की सफाई का निदान नही हो सका कुछ मोहल्ले वासियो ने नालियों की सफाई को लेकर बार्ड सभासद से कहाँ तो सभासद का कहना है कि आप लोग कुछ पैसे दे दे तो आपकी नालियों की सफाई हो सके कुछ बार्ड वासियो ने यह भी कहा कि बार्ड सभासद के द्वारा यह कहा जाता है कि आप लोगो ने वोट नही दिए इसलिए हम आपकी कुछ मदद नही कर सकते यह आरोप बार्ड की जनता ने बार्ड सभासद के ऊपर लगाया है वही दूसरी ओर बार्ड सभासद का कहना है कि बार्ड में कई जगहों पर पानी के टैंकर भेजे जा रहे है और जल्द ही जुलाई के महीने में पानी की टंकी का उद्घाटन कराया जा रहा है जिससे बार्ड वासियो की पानी की समस्या खत्म हो सके अभी यह एक देवी आपदा का समय चल रहा है जल्द ही मानसून आने पर बारिश होने पर यह समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी !

अब देखना यह है कि बार्ड के सभासद के द्वारा बार्ड की जनसंख्या की कितने समय में निदान करवा सकते है ! वह जिन बार्ड वासियो ने बार्ड सभासद के ऊपर पैसे लेने के लिए व वोट न देने के गंभीर आरोप लगाए है उस जनता के लिए बार्ड सभासद क्या कुछ कर सकते है !

वाइट – बर्ड 50 के सभासद किशोरी प्रसाद रायकवार
रिपोर्ट – झाँसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा

ये भी पढ़ें :

अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना उमर गौतम और सलाउद्दीन की जमानत याचिका हुई खारिज

Ajay Swarnkar

पीपीएस एसोसिएशन की हंगामेदार बैठक

Ajay Swarnkar

नकल को लेकर यूपी बोर्ड परीक्षा में 2 बजे की इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई रद्द

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.