उरई, जालौन। मेडिकल कॉलेज उरई में चल रहे सृजन 2024 के चौथे दिन फाइन आर्ट प्रतियोगिता का आगाज प्रधानाचार्य डॉ० अरविंग त्रिवेदी द्वारा किया गया।
जिसके अंतर्गत फेस पेंटिंग , रंगोली,पोस्टर मेकिंग और मेंहदी लगाने की प्रतियोगिता हुई। जहां छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।
जिसमें 21 बैच के मयंक गौतम व कीर्ति सत्संगी ने फेस पेंटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ मेंहदी लगाने की प्रतियोगिता में बैच 21 की आयुषी कन्नौजिया व सेजल गुप्ता प्रथम रहे । वहीं रंगोली बनाने की प्रतियोगिता में 23 बैच की छात्राएं पुनीता,अर्चना,प्राची,पूजा,सलोनी विजेता रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बैच 22 की इशिता व अनुराग विजयी रहे । मीडिया प्रभारी अरुण अहिरवार नें जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉo छवि जयसवाल,डॉo आलोक, डॉo चरक सांगवान , डॉo शैलेन्द्र प्रताप,डॉo रवीन्द्र राजपूत,डॉo मीनल गोयल,डॉo अफ़्रीना,डॉo लता सचान,डॉo हर्ष पटेल,डॉo सुधांशु,डॉo निशांक एवं आयोजक बैच 2021 की तरफ से कल्चरल हेड ऋषभ,वीरेंद्र,रश्मि ,साक्षी और मीडिया हेड ध्रुवेंद्र व श्रद्धा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार पत्रकार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।