उरई(जालौन)।जनपद के 30 ग्रामीण तथा 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किय गया।
जिनमें 31 चिकित्सको तथा 133 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सीय कार्य किया गया 720 पुरूषो तथा 594 महिलाओं सहित 1556 रोगियों का परीक्षण किया गया,
जिसमें 242 बच्चों भी शामिल थे 30 आयुष्मान कार्ड बनाये गये व्यक्तियों का कोविड एण्टींजन टेस्ट किया गया।
53 रोगियों का मलेरिया कार्ड द्वारा जांच तथा 03 रोगियों की हेपेटाइटिस की जांच की गयी 09 व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण किया गया।


58 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया 02 रोगियों को उपचार हेतु उच्च केन्द्रों पर संदर्भित कर एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया।
123 बुखार के रोगी 236 लीवर सम्बन्धी समस्याओं के 120 श्वसन सम्बन्धी समस्याओं 88 डायविटीज के रोगी सबसे अधिक 293 त्वचा सम्बन्धी रोगों के रोगी 09 खून की कमी के तथा 59 उच्च रक्तचाप के के रोगी देखें तथा उनको उपचार प्रदान किया गया।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।