📌समाज के प्रतिभाशाली बुर्जुगों,पुरुषों और महिलाओ बालिकाओं को किया जायेगा सम्मानित
उरई, जालौन। लखनऊ में मनेगी महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती यह बात अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय के रा. अध्यक्ष ओंकार ठाकुर ने रविवार को चुरखी रोड बाई पास स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं उन्होंने कहा गणकुंडार अधिपति महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती हर वर्ष मनाई जाती है और इस बार 27 दिसंबर को राजधानी लखनऊ के गांधी भवन में आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम में खंगार क्षत्रिय समाज के प्रतिभाशाली बुर्जुगों – पुरुषों – महिलायो बालिकाओं को प्रतिमा अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय नेता समाजसेवी से शिरकत करेंगे तथा विभिन्न लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा इस दौरान बंदेलखंड अधिकार मंच के संस्थापक अमित खंगार, प्रभान बंगरा, मनोज सतोह, राहुल,अरविंद प्रधान हनुमंतपुरा, मोनू , मनोज रूरा विनोद हिंगुटा , आदि मौजूद रहे।