उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राज्य सरकार द्वारा प्रदत 03 एम्बुलेंसों को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ सेवा के लिए रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन नए एम्बुलेंस के शामिल होने जनपद के स्वास्थ्य सेवायें और बेहतर होंगी।
मुख्यमंत्री के निर्देशो पर जनपद से गम्भीर रोगियो को उच्च संस्थानो में ले जाने हेतु तीन नई एडवान्स लाइफ सर्पोट एम्बुलेन्स शासन द्वारा जनपद को उपलब्ध कराई गई हैं। ए०एल०एस०एम्बुलेन्सो में सभी जीवन रक्षक उपकरण वेन्टीलेटर सहित से सुसज्जित हैं, तथा आपात स्थितियो में गम्भीर रोगियो को सघन चिकित्सा ईकाई जैसी सुविधाये देते हुये उच्च संस्थान में गम्भीर रोगियों को ले जाने में सक्षम हैं तथा इनके प्रशिक्षित कार्मिक हमेशा उपलब्ध रहते हैं।
जन-मानस को आवश्यकता पड़ने पर नियमानुसार निम्नलिखित ए०एल०एस०एम्बुलेन्सो की सेवाये टोल फ्री नम्बर-0522 2466510 डायल करने पर प्राप्त हो सकेगी।
इस अवसर पर- मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एन0डी0 शर्मा मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।