उरई(जालौन)।2दिसंबर। समाजवादी पार्टी जनपद इकाई की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसका संचालन महेश सर द्विवेदी ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से बूथों पर वोटो का बढ़ाने,गलत अवैध वोटो को हटाने पर बिचार किया गया। वहीं 3 दिसंबर और 9 दिसंबर तक,बूथ कमेटियों का पुनः निरीक्षण, ग्रामीण, शहरों में रह रहे पुराने बरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करना, किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने पर विचार,सेक्टर और बूथ अध्यक्षों का सम्मान करने पर भी विचार व्यक्त किए गए।
जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि जिन नेताओं, पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओ को जो जिम्मेदारी सौंपी जाए उसे बखूबी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करें।
उन्होंने उपस्थित सभी पार्टी के नेताओं से सहयोग करने की अपील की।


उन्होंने कहा कि पूर्व नेताओं को भी ब्लाक स्तर पर समायोजित कर सहयोग लेकर संगठन को मजबूत करने की रणनीति तैयार की है।
10 दिसंबर 2023 से जिसमें पूर्व जिला, विधानसभा,ब्लाक ,नगर के जिम्मेदार पदों पर रहे हैं उनकी एक समिति बनाकर गांव गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क करके लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि पुराने और अनुभवी पदाधिकारियों के नगर शहर में जनसंपर्क करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
अंत में पार्टी के दिवंगत नेताओं राहुल डेंगरे, इरशाद खान कालपी,तारबाबू विश्वकर्मा सिरसा कलार,अजीत पाथरे जालौन, मनोज दीक्षित धनौरा, आदि के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार, पूर्व जिला महासचिव जैनुलाबदीन, जिला महासचिव जमालुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष दीपू त्रिपाठी, बीरेंद्र सिंह यादव,महेश सर द्विवेदी, अशोक महाबली,अतर सिंह राठौर,शिव बालक धमना, गुड्डू महेवा, महेंद्र कठेरिया, संदीप यादव,मान सिंह पाल,अजहर बेग माता प्रसाद पाल,प्रवल प्रताप सिंह राजावत, महेश चंद्र विश्वकर्मा अजीत सिंह यादव,,वेद प्रकाश यादव, विक्रम नुनायचा परमात्मा शरण फौजी,रामरतन प्रजापति, पुष्पेन्द्र सिंह यादव, भूरे सिंह यादव,,भानुप्रताप सिंह , कृष्ण पाल सिंह गुर्जर, कृपाल सिंह गुर्जर, जंगबहादुर दोहरे, बृजभूषण सिंह कुशवाहा, रघुवीर चौधरी,शिववीर रूरा,शबीउददीन, प्रवीण विश्वकर्मा, अखिलेश शुक्ला, राजपूत,कल्लू यादव काशीखेड़ा, रामलाल विश्वकर्मा, विवेक यादव, नेतराम निरंजन, विनोद श्रीवास, गोपाल गहोई,बीरू यादव,राम सिंह यादव, दानिश खां, राहुल बाबा,अशरफ मंसूरी, मैया दीन पांचाल,हर्षेंद निरंजन, कृष्ण गोपाल यादव,राजू सेंगर ऊमरी, आशुतोष द्विवेदी,शिवराम राजपूत,उम्मेद सिंह यादव,तेज सिंह धूता,विवेक भदरेखी, मुन्ना अंसारी, इरफान सर,जुवैर आलम, गजेन्द्र कपासी,रशीद बाबा, प्रताप सिंह यादव, ज्ञान सिंह राजपूत, देवेंद्र चौधरी, राधारमण,बलवीर सिंह कठैरिया,साहिल कठेरिया, राजकुमार प्रजापति, जयवीर सिंह यादव,नवीन विश्वकर्मा,लालजी कुशवाहा, शिरोमणि,कुसुम सक्सेना, त्रिवेणी प्रजापति, चुन्नी यादव,रश्मि पाल,राजकुमारी यादव,रेखा परिहार, शैलजा, सौरभ जी गुर्जर, प्रमोद सविता,राधाचरण निरंजन,अजय योगा,जाकिर सिद्दीकी, हबीब खां,प्रणीत सागर,रामेंद ब्यौना,सोनू श्रीवास्तव, अकील अंसारी,जीतू यादव, अनिल यादव, सहित सैकड़ों पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।