जालौन में पुलिस का स्टिकर हटाओ अभियान लगातार जारी, शासन के आदेश पर हरकत में आई जालौन पुलिस ने वाहनों में लिखे जाति, धर्म पद व अन्य स्लोगनों को हटाने का अभियान हुआ शुरू।
वही गुरुवार को भी जालौन नगर के देव नगर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक वाहनों से स्टीकर हटवाए, तो वही लभगभ 25 वाहनों के चालान काटे गए।
वही कुछ वाहनों चालको को टीएसआई वीरबहादुर सिंह,हैड कांस्टेबल रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा हिदायत दी गई कि अपने वाहनों पर कोई स्लोगन, जातिसूचक शब्द न लिखवाए और टू व्हीलर वाहन चलाते समय हेलमेट व फ़ॉर व्हीलर वाहन चलाते समय शीट बेल्ट का जरूर उपयोग करें।
वही एसपी डॉ. ईरज राजा ने लोगो से की अपील,
खुद हटा लें अपने वाहनों में लगे स्टीकर अन्यथा होगा चालान।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।