उरई(जालौन)।हरिद्वार पतंजलि योगपीठ से आई महिला पतंजलि योग समिति की साध्वी देव पूण्या जी और साध्वी देव पवित्रा जी,व राज्य प्रभारी श्रीमती वंदना वरनवाल ने चल रही योग कक्षाओं का भ्रमण किया।
एवं योग सभा के साथ हवन यज्ञ के बारे में बताया और बैठक के बाद हवन किया।
सभी कक्षाओं का उरई में भ्रमण किया उसके साथ ही कालपी, जालौन में भी भ्रमण रहा ।
साध्वी देवपवित्रा ने कहा कि यज्ञ करने से हमारा पर्यावरण शुद्ध होता है हमें नित्य प्रतिदिन घर में यज्ञ करना चाहिए।
सार्वजनिक स्थल पर जहां योग कक्षा लगती है वहां एक माह में यज्ञ हवन अवश्य करना चाहिए।
जिला प्रभारी डॉ ममता स्वर्णकार ने कहा की रोज योग करें और योग कक्षा में आए।।
योग से शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर-आरती उपाध्याय जिला महामंत्री, अनीता चतुर्वेदी जिला संगठन मंत्री,रजनी सिंह उरई तहसील प्रभारी, निधि सिंह कालपी तहसील प्रभारी, रजनी पाल संगठन मंत्री, सीमा मिश्रा महामंत्री कालपी, उर्वशी सिंह सुमन गिलहोत्रा ,संगीता स्वर्णकार ,माधवी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।