जालौन। नगर में बिना पंजीकरण के चल रहे प्राइवेट क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी की। निरीक्षण के दौरान बगैर पंजीकरण के चल रहे क्लीनिक की सील कर दिया। इसके अलावा मेडीकल स्टोर के नाम पर प्रेक्टिस करने वाले व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ा गया।
बुधवार को एसीएमओ डा.अरविंद भूषण, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, सीएचसी प्रभारी डा.केडी गुप्ता की टीम ने पुलिस बल के साथ नगर के छत्रसाल मार्ग पर संचालित उस्मान क्लीनिक पर छापा मारा। चेकिंग के दौरान टीम ने क्लीनिक के संचालक से पंजीकरण प्रमाणपत्र मांगा। लेकिन वह मौके पर क्लीनक चलाने के लिए कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाए। इस पर टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया और निर्देश दिए कि वह चार दिन में आवश्यक कागजात लेकर सीएमओ के पास प्रस्तुत हों। अन्यथा की दशा में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक की सील करने के बाद मोहल्ला सहावनाका में संचालित खान मेडीकल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां पर मेडिकल स्टोर के नाम पर मेडिकल संचालक प्रेक्टिस करते हुए दिखा। इस पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया कि वह प्रेक्टिस बंद कर दें। अन्यथा उनका मेडीकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में एसीएमओ अरविंद भूषण ने बताया कि उन्होंने नगर में संचालित प्राइवेट क्लीनिक एवं मेडीकल स्टोर का निरीक्षण किया। वह अपनी जांच रिपोर्ट सीएमओ को प्रस्तुत करेंगे। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, नगर में बिना पंजीकरण के प्राइवेट अस्पताल चल रहे हैं। इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी में बिना आवश्यक कागजात के क्लीनिक चला रहे व्यक्ति के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।