0एडीएम और एडिसनल के निर्णय पर बनी आम सहमति
0सचिव, प्रधान, रोजगार सेवक, लेखपाल की समिति चलायेगी मन्दिर व्यवस्था
कुठौंद(जालौन)। थाना कुठौंद के ग्राम पंचायत जालौन खुर्द में स्थापित जगत जननी मां जयंती देवीजालौन देवी मन्दिर प्रकरण में आज कुठौंद थाने में दोनांे पक्षों को बुलाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने खुले मंच पर बैठक की जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी। दोनों पक्षों को खुली बैठक में सुनने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में एडिशनल एसपी असीम चौधरी और एडीएम पूनम निगम, एसडीएम अंगद यादव, सीओ जालौन उमेश पांडेय, सीओ माधौगढ़ रविन्द्र गौतम ने निर्णय लिया कि जब तक प्रकरण में कोर्ट का फैसला न हो जाए तब तक पहले की तरह मन्दिर व्यवस्था पूर्व की तरह ग्राम पंचायत के अनुसार क्रियावन्य किया जाएगा और उसमे मन्दिर व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम प्रधान श्याम सिंह पाल, पंचायत सचिव रविन्द्र प्रजापति, पंचायत मित्र अनुरूध सिंह, लेखपाल अभय कुमार यादव की कमेटी मन्दिर व्यवस्था देखेगी। इन लोगों के ऊपर खण्ड विकास अधिकारी निगरानी रखेंगे। मंदिर में पूजा व्यवस्था मदन शुक्ला शर्वेश कुमार दुबे, अनिल चतुर्वेदी, विनोद तिवारी देखेगे। प्रशासनिक अधिकारियों के इस फैसले को दोनों पक्ष के लोगों ने स्वीकार की। जिसमे दोनों पक्ष से नरेंद्र प्रधान, नीतू सिंह, मीनू सेंगर, छत्रपाल सिंह राजावत, राघवेन्द्र सिंह महेश चतुर्वेदी, श्रीकांत चतुर्वेदी मुखिया लक्ष्मण स्वरूप चतुर्वेदी आशीष तिवारी आदि के साथ दोनों पक्ष से दर्जनों लोग मौजूद रहे।