कुठौंद(जालौन)। कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे के मार्गदर्शन में तथा थानाध्यक्ष कुठौंद अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तारी एनबीडब्ल्यू संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा एनबीडब्लू, बांछित अभियुक्त समर सिंह राठौर पुत्र राम दुलारे राठौर निवासी ग्राम मदारीपुर उम्र लगभग 37 वर्ष को एससी-एसटी एक्ट के मुकदमे में न्यायालय में विशेष न्यायाधीश के यहां उपस्थित ना होने से वांछित अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। जो काफी दिनों से फरार चल रहा था गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक राम लड़ेते, हेड कांस्टेबल हरगोविंद सिंह, कांस्टेबल प्रवीण राज शर्मा आदि ने गिरफ्तार कर न्यायालय में विशेष न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित किया। इससे पहले भी थानाध्यक्ष कुठौंद अखिलेश द्विबेदी के कुशल नेतृत्व में कई गैंगस्टर एवं वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
कुठौंद पुलिस ने बांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
