उरई(जालौन)। एसपी के निर्देशन मे सोमवार को पुलिस कार्यालय में महिला सेल प्रभारी की अध्यक्षता व सदस्यगणों की मोहजूदगी मे परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। जिसमें आई शिकायतों मे बिखरने की कगार पर पहुचे दो परिवाऱ को समझा-बुझाकर मौके पर ही समझौता कराया गया।
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के निर्देशन में सोमवार को पुलिस कार्यालय में महिला सेल प्रभारी उपनिरीक्षक नीलम की अध्यक्षता व सदस्य गणों की मौजूदगी में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान बिखरने की कगार पर पहुंचे दीपमाला पत्नी वीरेंद्र शाह निवासी मोहल्ला बघौरा उरई व पायल पत्नी गोविंद निवासी ग्राम परासन थाना आटा समेत दो परिवारो को समझा-बुझाकर मौके पर ही उनका समझौता करा दिया गया। लंबे समय से बिछड़े परिवारों ने समझौता होने के बाद परिवार परामर्श केंद्र टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान महिला कांस्टेबल प्रियंका सदस्य नसीम खान, विनोद पाठक, मंजू रानी, अंजू शर्मा, राजेश शर्मा, सहित टीम मौजूद रही।