सोनी न्यूज़
जालौन

बुंदेली संस्कृति एवं पुरातत्व को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 15 मार्च को

कोंच(जालौन)। भारत सरकार के सी सी एस आर टी एवं उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के सहयोग से दिनांक15 मार्च 2023 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गांधी सभागार भूतल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में समय करीब सुबह 10.30 बजे से आयोजित है इस कार्यशाला के स्थानीय संयोजक सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी डॉ. मोहम्मद नईम ने संस्कृतिकर्मियों शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि जो भी लोग बुंदेलखंड के पुरातत्व इतिहास संस्कृति पर्यटन आजादी के आंदोलन के अज्ञात नेतृत्वकर्ताओं आदि के विषय में जानकारी रखते हुए लेखन कार्य में रुचि रखते हैं, वो अपना नाम, पदनाम, ईमेल, मोबाइल नंबर सहित उनके व्हाट्सअप नं. 9415925223 पर सूचित कर सकते हैं ताकि कार्यशाला में प्रतिभागिता हेतु आमंत्रण सूची को अंतिम रूप दिया जा सके।

ये भी पढ़ें :

जालौन-अबीर गुलाल लगा स्कूली बच्चों ने मनाई होली।

AMIT KUMAR

09 भवन स्वामियों को उरई विकास प्राधिकरण ने थमाये नोटिस

Ajay Swarnkar

UP APO (Pre) की परीक्षा में एक बार फिर श्रीवास्तव लॉ एकेडमी के दो छात्रों ने किया नाम रौशन

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.