युवा अपनी लोक संस्कृति और धार्मिक संस्कृति से परिचित हो
जालौन। युवाओं को धर्म से जोड़ने और उन्हें लोक संस्कृति से परिचित कराने के लिए रूद्राणी कलाग्राम एवं शोध संस्थान के तत्वावधान में ओरछा धाम में 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक राम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बुंदेली संस्कृति के अलावा मनोरंजन केे माध्यम से लोगों को मार्यादा पुरूषोत्तम के जीवन के बारे में अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में धर्मगुरू, सिनेमा से जुड़े व्यक्तियों के अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री व राजनेता शिरकत करेंगे। यह बात बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजा बुंदेला ने पत्रकारों के साथ वार्ता के दौरान कही।


रूद्राणी कलाग्राम एवं शोध संस्थान के तत्वावधान में ओरछा धाम में राम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजा बुंदेला ने नगर में बेतवा सीड्स पर पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि राम महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य है कि प्रभु श्रीराम को लोग मर्यादा पुरूषोत्तम के बार में सुनते आए हैं। प्रभु श्रीराम की जीवन को समझाने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं की भगीदारी कराने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि युवा अपनी लोक संस्कृति और धार्मिक संस्कृति से परिचित हो सकें। इसके लिए कार्यक्रम में युवाओं के आकर्षण का भी ध्यान रखा जा रहा है। कार्यक्रम में राम के चरित्र पर आधारित फिल्मों प्रदर्शन, राम चरित्र को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता, योग प्रशिक्षण, भजन प्रतियोगिता, वैश्विक स्तर पर रामायण पर शोध करने वाले शोधार्थियों के विचार समेत नौ विधाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा अतिथियों द्वारा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों से संवाद भी किया जाएगा। सात दिवसीय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, कौशल किशोर, नरेंद्र तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, भानु प्रताप वर्मा, प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह, बृजेश पाठक, रानी मौर्या, जूनागढ़ अखाड़े से उमाकांतानंद, भोपाल से रिंग ऋषि आदि मौजूद रहेंगे। कहा कि नगर से कार्यक्रम की जिम्मेदारी रामराजा निरंजन व नितिन मित्तल को सौंपी गई है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, शिक्षाविद् डा. नितिन मित्तल आदि मौजूद रहे।