उरई(जालौन)। लक्ष्मीचरण हुब्बलाल महाविद्यालय करसान उरई में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। शिविर का शुभारंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत से हुआ। शिविर में उपस्थित स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय के परिसर एवं रोड की सफाई एवं वृ़क्षारोपण भी किया।
एनएसएस शिविर की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक इंजी. प्रभाकर अवस्थी ने स्वयं सेवकों के कर्तव्य को बताकर स्वयं सेवकों की समाज में अहम भूमिका बताई। वहीं पर उपस्थित महाविद्यालय के संरक्षक डा. भास्कर अवस्थी ने पर्यावरण में वृक्षों की महत्वता पर बल दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. योगेश कुमार पचौरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अर्थ को बताते हुए कहा कि राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते है। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों में दीपराज सिंह, अंश, अनुज पटेल, चंद्र वर्मा, सागर मिश्रा, ह्रदेश, मोहित वर्मा, अमनदीप, विशाल सिंह, अमन सिंह, अमन गौतम, वर्षा, आकाश, दीक्षा गोस्वामी, अजय राजपूत, सौरभ, रिषभ गोस्वामी, पायल, लक्ष्मी, दीक्षा कुमारी आदि उपस्थित रहे। प्रवक्ताओं में अम्बरीश बाजपेई, नरेन्द्र शर्मा, राजेश पांडेय, आशीष दुबे, कुलदप राज, संजय सिंह, निखिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।