जालौन। प्रतापपुरा में आयोजित एक दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता के फाइनल में न्यामतपुर की टीम ने प्रतापपुरा की टीम को पछाड़कर मुकाबला जीता। विजेता टीम को सम्मानित किया गया।
प्रतापपुरा में आयोजित एक दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा समाजसेवी आलोक श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि बॉलीबाल का खेल शरीर का अच्छा योग है। इसका शरीर व मन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रतियोगिता में प्रतापपुरा ए व बी, न्यामतपुर, मड़ोरा, लहार कनार, साईं उरई सहित कुल 6 टीमों ने भाग लिया। लीग व सेमीफाइनल में जीत के बाद प्रतापपुरा व न्यामतपुर की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच में दोनों ने आकर्षक प्रदर्शन किया। रोमांचक मैच में न्यामतपुर की टीम ने प्रतापपुरा की टीम को 25-17 से हराया। प्रतियोगिता पर कब्जा करने पर न्यामतपुर टीम के समर्थकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार गुप्ता ने विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका पारस मिश्रा, श्रीकांत श्रीवास्तव, कमल सिंह कुशवाहा फौजी व सुरेश द्विवेदी ने निभाई। स्कोरर महेंद्र सिंह गुर्जर सरसई व दामोदर रहे। कमेंटेटर की भूमिका दीपू महाराज प्रतापपुरा ने निभाई।