सोनी न्यूज़
जालौन

आज होगा ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आगाज

’कोंच’(जालौन)। आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आजाद हिंद फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश भर के कई मशहूर शायर एवं कवि अपनी प्रस्तुति देंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के तहसील परिसर के समीप कैलिया बस स्टैंड पर दिन शनिवार को रात्रि 8 बजे से आजाद हिंद फाउंडेशन के द्वारा ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें नदीम फारूकी नईम फराज नईम अख्तर खुर्शीद हैदर अल्ताफ जिया डॉ नदीम साद सफीकुर्रह्मान कसपी अतुल अजनबी जाहिद कौंचबी सज्जाद झंझट निखत अमरोही राना तबस्सुम अफजल इलाहाबादी के द्वारा मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में सायर अपना काब्य पाठ करेंगें उक्त आशय की जानकारी फाउंडेशन कमेटी के सरपरस्त नसीरुद्दीन उर्फ मिस्टर भाई ने दी।

ये भी पढ़ें :

जालौन-रक्तकर्णिका को लखनऊ में मिला स्वतंत्रता सेनानी “दुर्गा भाभी” सम्मान

AMIT KUMAR

जालौन:राज्य मंत्री ने गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत जन चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

Ajay Swarnkar

जालौन-उरई पुलिस पर नगरवासियो ने की पुष्प वर्षा।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.