सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

24 घंटे के अंदर हत्या की सुलझी गुत्थी,मकान मालिक ही निकला महिला का हत्यारा

उरई(जालौन)। एसओजी सर्विलांस सेल व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। जिसमें मकान मालिक ही निकला महिला का हत्यारा जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले का खुलासा क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली परिसर में किया।
क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर ने खुलासा करते हुए बताया कि कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के धरऊ गांव निवासी अरमान उरई के मोहल्ला पुलिस लाइन बघौरा में वीर सिंह के मकान में अपनी 28 वर्षीय पत्नी शहनाज व बच्चों के साथ रहता था। बताया गया कि अरमान शादी समारोह में बर्तन धोने का काम करता था। जिसके चलते बुधवार को वह एक काम करने कोंच गया था। जबकि उसकी पत्नी शहनाज अपनी छोटी बेटी चाहत के साथ घर में अकेली थी। गुरुवार सुबह शहनाज संदिग्ध हालात में मृत अवस्था में अपने कमरे में मिली थी। मृतका की ननद चंदा ने बताया था, कि जब वह कमरे में गई तो शहनाज बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थी, और उसके गले में चोट के निशान थे। जिसने आरोप लगाया था कि उसकी भाभी की हत्या की गई है। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी व एसओजी टीम को महिला की हत्या होने के कुछ पुख्ता सुराग मिले थे। वही महिला की मौत की बात से मकान मालिक वीर सिंह निवासी मोहल्ला बघौरा भी फरार था। किसी तरह शुक्रवार सुबह ही एसओजी व कोतवाली पुलिस ने फरार मकान मालिक वीर सिंह को पकड़ लिया। जिसने पूछताछ में शहनाज की हत्या करना कुबूल करते हुए बताया कि नशे की हालत में था, और महिला के घर में अकेले होने की सूचना के बाद वह बदनीयती से कमरे में घुसा था। जहां महिला के विरोध करने पर उसने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें :

जनपद की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु DM जालौन ने की समीक्षा बैठक 

Sunita Singh

AMIT KUMAR

जालौन-कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुज मिश्रा सहित10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.