सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश क्राइम

मुकदमे में गवाही देने से नाराज ग्रामीणों ने की मारपीट

जालौन। मुकदमे में गवाही देने से नाराज ग्रामीणों ने ग्रामीण के साथ गाली, गलौज करते हुए न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा निवासी महेशचंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गांव में जमीन को लेकर हुए एक विवाद में गवाही दी थी। इससे दूसरा पक्ष उनसे रंजिश मान बैठा। होली के पर्व पर वह घर पर थे। तभी गांव के ही दूसरे पक्ष के सरनाम, धारा, आला व गोविंद वहां आ गए और गवाही देने को लेकर उनके साथ झगड़ा करने लगे। गाली देने से मना करने पर सभी ने मिलकर लाठी, डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं।

पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के बाद उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। उक्त संदर्भ में कोतवाल कुलदीप तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें :

Jhansi-SSP ने ककरवाई देवरी घाट पर हुई हत्या सहित डकैती का खुलासा !

Ajay Swarnkar

जालौन-डूडा विभाग बना दलालों का अड्डा।

AMIT KUMAR

नौकरी का झॉसा देकर करोडो ठगने वाले हुये गिरफ्तार

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.