सोनी न्यूज़
जालौन

गांव की हर समस्या को दूर करने के लिए संकल्पित है सरकार-मान सिंह

उरई(जालौन)। तहसील उरई के अंतर्गत ग्राम पंचायत इटवां जालौन में ए डी ओ एजी सेक्टर प्रभारी मान सिंह कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में और जाब कार्ड धारक लाल बहादुर अहिरवार की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर 2023 अभियान के अंतर्गत गांव की समस्या गांव में समाधान जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं और उपस्थित अधिकारियों ने शासन द्वारा ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। जन चौपाल के मुख्य अतिथि ए डी ओ एजी सेक्टर प्रभारी मान सिंह कुशवाहा ने जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि सरकार अब गांव की हर समस्या को दूर करने के लिए संकल्पित है। अब गांव के किसी भी व्यक्ति को किसी सरकारी सुविधा के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उनकी हर समस्या का हल गांव में ही होगा। कार्ययोजना को सफल बनाने के लिए सरकार ने गांव में पंचायत भवन खोल दिए हैं। जिसमें सहायक पंचायत नियुक्त किए गए हैं ।जो गांव की मूलभूत समस्याएं जैसे परिवार रजिस्टर की नकल, आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,जमीन के कागजात इत्यादि अन्य तमाम सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों का सहयोग करेगा। ग्राम विकास अधिकारी आयुष शर्मा ने पंचायत में मिलने वाली सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को बताया उन्होंने कहा किसी भी ग्रामीण की कोई भी समस्या हो वह पंचायत घर आकर उपस्थित सहायक पंचायत को अवगत कराएं ताकि उसकी समस्या का निस्तारण समय से किया जा सके। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को सरकारी सुविधाओं का लाभ अब आपके गांव से मिलेगा। ग्रामीणों की सफाई,आंगनबाड़ी,और नलकूप से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और तुरंत निस्तारण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश पाल, ग्राम प्रधान गढ़र प्रतिनिधि मिथलेश अहिरवार,तकनीकी सहायक रमेश वर्मा, बाल विकास सुपरवाइजर देवेन्द्र कुमारी, पंचायत सहायक उत्कर्ष, पंचायत मित्र पवन याज्ञिक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उमेश्वरी देवी,सहायिका गीता देवी,आशा बहु किरन,सफाई कर्मी चांदौक वाली, सहित ग्रामीणों में सोनू पाल,रामबाबू सक्सेना, चंद्रभान दोहरे,श्रीकृष्ण, माता प्रसाद परिहार, रविंद्र सिंह, सोनू पाल, वलराम,राविंद गुर्जर, गोविंद गुर्जर, जगराम पाल ,सूरजभान, शैलेन्द्र विश्वकर्मा,पवन याज्ञिक, नरेंद्र साहू, बबलू पाल,हरिओम विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा,लोकेंद्र सिंह, लाखन सिंह, वीरेंद्र सिंह, महेश प्रसाद, मनीष, विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :

गुड़िया सलौनी के भजनों में भक्त हुए भावविभोर,जमकर लगे लगे मैया के जयकारे

Ajay Swarnkar

जालौन-जिलाधिकारी ने गरीब असहाय लोगो वितरण किया भोजन।

AMIT KUMAR

जालौन-युवा घेरा कार्यक्रम समाजवादी पार्टी युवाओं से संवाद कर समाजवादी सरकार में चलाएंगे विकास कार्य योजनाओं की चर्चा

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.