कोंच(जालौन)। सनातन परंपरा में होलिका दहन त्यौहार का एक महत्वपूर्ण स्थान है। जिसके लिए नगर में जगह जगह पर होलिका दहन किया जाता है। इसके उपरांत होलिका दहन से अग्नि लेकर घरों में होलिका दहन किया जाता है। इसी को लेकर दिन सोमवार को नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन के निर्देशन में दिलदार अमित कुमार लोक सिंह और सुनील कुमार कार्यवाहक सुपर बाइजर की देखरेख में करीब तीन दर्जन सफाई कर्मचारियों की मदद से नगर के करीब चिन्हित 45 स्थानों पर होलिका दहन के स्थान पर साफ सफाई कराते हुए मिट्टी व कलई डाली गई जिससे इन स्थानों पर ही होलिका दहन किया जा सके।