कालपी(जालौन)। होली तथा शब-ए-बरात पर्व को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में शान्ति समिति की मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें त्योहारो को सद्भावना से मनाने पर रणनीति तैयार की गई।
कोतवाली कालपी के सभागार में आयोजित मीटिंग में बोलते हुए उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि नगर में त्योहारो को आपसी सौहार्द से मनाने की गौरवशाली परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर त्यौहार को मनाये। क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार पचौरी ने कहा कि डीजे या लाउडस्पीकर ज्यादा आवाज में न बजाये। और न ही अश्लील गाने बजाये। कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के 64 स्थानों में होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जबकि शब-ए-बरात को धर्म स्थलों में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जायेगी। महमूदपुरा चौकी इंचार्ज दिलीप वर्मा ने बताया कि त्योहारों में उचित व्यवस्था बनाए रखी जाएगी। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर अहमद, भारत सिंह यादव, शिवबालक सिंह यादव, अतुल चौहान, अब्दुल वाहिद सलीम अंसारी, हाजी अजमत खान, मुन्ना चौधरी गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवियों तथा धर्म गुरुओं की मौजूदगी रही।