सोनी न्यूज़
जालौन

कालपी(जालौन) 64 स्थानों में होगा होलिका दहन, पर्वाे को सदभाव से मनाने की बनी रणनीति

कालपी(जालौन)। होली तथा शब-ए-बरात पर्व को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में शान्ति समिति की मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें त्योहारो को सद्भावना से मनाने पर रणनीति तैयार की गई।
कोतवाली कालपी के सभागार में आयोजित मीटिंग में बोलते हुए उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि नगर में त्योहारो को आपसी सौहार्द से मनाने की गौरवशाली परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर त्यौहार को मनाये। क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार पचौरी ने कहा कि डीजे या लाउडस्पीकर ज्यादा आवाज में न बजाये। और न ही अश्लील गाने बजाये। कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के 64 स्थानों में होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जबकि शब-ए-बरात को धर्म स्थलों में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जायेगी। महमूदपुरा चौकी इंचार्ज दिलीप वर्मा ने बताया कि त्योहारों में उचित व्यवस्था बनाए रखी जाएगी। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर अहमद, भारत सिंह यादव, शिवबालक सिंह यादव, अतुल चौहान, अब्दुल वाहिद सलीम अंसारी, हाजी अजमत खान, मुन्ना चौधरी गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवियों तथा धर्म गुरुओं की मौजूदगी रही।

ये भी पढ़ें :

उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन -2023 इलाहाबाद -झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन (एमएलसी) जनपद जालौन में मतदान 82.6 प्रतिशत रहा।

Ajay Swarnkar

भाजपा ने धूमधाम से मनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस

AMIT KUMAR

तथ्य फाउंडेशन ने मिष्ठान व फल बांटकर मनाया 72 वा गणतंत्र दिवस।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.