सोनी न्यूज़
जालौन

बिना पहिये के हाइवे में दौड़ी बस,एक्सल टूटने से एक साइड के निकले दोने पहिये

कालपी(जालौन)। गुरुवार को झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक्सल टूटने के कारण अहमदाबाद से कानपुर जा रही एक बस बिना पहिए के कई मीटर तक दौड़ती नजर आई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बड़ी मुश्किल से चालक ने बस को नियंत्रित किया तब कहीं जाकर उसमें सवार यात्रियों ने राहत पाई। इसके बाद सभी यात्रियों को बस से सकुशल बाहर निकाला, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने हाईवे पर खड़ी बस को क्रेन की मदद से साइड में खड़ा कराया और यातायात सुचारू रूप से संचालित कराया।
झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित अहमदाबाद से कानपुर की ओर जा रही बालाजी ट्रैवेल्स की बस गुरुवार सुबहभदौरिया पेट्रोल पंप के पास बस का एक्सल टूट गया, जिससे दाहिनी ओर का टायर अचानक ढीला हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होने लगी तो चालक ने ब्रेक लगाकर बस को रोकने का प्रयास किया, पर बस के रुकने से पहले ही उसके दाहिनी तरफ के दोनों पिछले पहिये निकल गये, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और बस बिना पहिए के ही कई मीटर दौड़ती रही। बस से निकले पहिये हाईवे पर इस प्रकार दौड़ रहे थे जैसे कोई उन्हें कंट्रोल कर रहा हो। करीब 800 मीटर दूर जाकर टायर एक दुकान में घुस गए। गनीमत यह रही कि कोई वाहन पहिये की चपेट में नहीं आया। वहीं, इस हादसे के बाद बस पलटने की आशंका में आवागमन कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे और बस भी सड़क पर घिसटने लगी तो बस में सवार करीब 60 यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें :

कालपी:जिला विध्यालय निरीक्षक समेत पांच लोगों के खिलाफ के खिलाफ कोर्ट ने दिया मुकदमे का आदेश

Ajay Swarnkar

जालौन-माधौगढ़ पुलिस ने किया सराहनीय कार्य।

AMIT KUMAR

जालौन-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.