जालौन। कोतवाली पुलिस ने 31 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
स्मैक एक ऐसा नशा है जिससे घर बर्बाद होते हैं। नगर में स्मैक की बिक्री की सूचना सीओ उमेश पांडेेय को मिल रही थी। मादक पदार्थ की बिक्री को रोकने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए गए थे। बुधवार की रात करीब 8 बजे कोतवाल कुलदीप तिवारी को सूचना मिली कि छत्रसाल मोड़ के पास एक युवक नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाल कुलदीप तिवारी, चौकी प्रभारी अतुल राजपूत समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। संदिग्ध युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई। तो पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 31 ग्राम स्मैक बरामद की। कोतवाली लाकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। उक्त संदर्भ में कोतवाली में सीओ उमेश पांडेय ने बताया कि 31 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ कसीम उर्फ आडवानी को पुलिस टीम ने पकड़ा है। जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।