कालपी(जालौन)। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत गल्ला मंडी परिसर में श्याम बाबू पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें किसानों ने विभिन्न समस्याओं को उठाते हुये 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्या के निदान करने की मांग की।
गल्ला मंडी परिसर में आयोजित पंचायत को सम्बोधित करते हुये संगठन के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने कहा किसानों की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इसी क्रम में भाकियू पदाधिकारियों ने तहसील परिसर पहुँचकर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुये बताया कि कालपी तहसील की नहरें तथा माइनरे फुल गेज से चलाई जाए, जिससे सूख रही फसलों की सिंचाई हो सके। कालपी तहसील के खराब पड़े राजकीय नलकूपों को अतिशीघ्र ठीक करवाया जाए। महेवा व कदौरा में उद्यान विभाग की गोराटियां करवाई जाए, जिससे जनपद की सबसे पिछली तहसील कालपी का किसान जागरूक होकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सके। विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण किसान परेशान हो रहा है, जर्जर लाइने खेतों में झूल रही है उन्हें ठीक कराया जाए। कृषि रक्षा इकाई पर जायद की फसल की उन्नत किस्म के मूंग, उर्द के बीज उपलब्ध कराया जाए, जिससे किसान समय से बुआई कर सके व फसल सुरक्षा हेतु अन्ना जानवरों को छुट्टा ना किया जाए। किसान सम्मान निधि से 30 प्रतिशत किसान वंचित है, उन्हें भी सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाए। हफ्ते में एक बार लेखपाल व सचिव ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह सरसेला, जितेंद्र सिंह, श्याम सिंह, वीर सिंह, चंद्रपाल, बलवान, योगेश चंद्र, डा. सुरेश, सोनू, जयराम कुशवाहा आदि किसान मौजूद रहे।
भाकियू ने माइनरों को फुल गेज से चलाने की उठाई मांग, SDM को 6 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
Related Posts
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार ने वाहन चालकों को किया जागरूक।
उरई(जालौन)।शासन के निर्देश के क्रम में ‘‘सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल जालौन द्वारा पूर्वान्ह में उरई शहर के विभिन्न चैराहों…
राहत सामग्री वितरित कर विधायक ने साझा किया बाढ़ पीड़ितों का दुःख दर्द।
रामपुरा,जालौन।पहूज नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित गांवों में जाकर पीड़ितों से संपर्क करते हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने जल प्रलय का प्रत्यक्ष नजारा देख बाढ़ से प्रभावित…