उरई
सहायक आयुक्त(खाद्य-II) अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ० जतिन कुमार सिंह ने आगामी होली पर्व के दृष्टिगत कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में बताया कि आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, उपजिलाधिकारी जालौन व क्षेत्राधिकारी जालौन व सहायक आयुक्त (खाद्य) – II व नायब तहसीलदार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने आगामी होली त्योहार के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानो पर छापामार कार्यवाही की गयी।

उन्होंने बताया कि जालौन के मोहल्ला चुर्खीवाल जालौन में स्थित कौशल गुप्ता पुत्र श्री अजय कुमार गुप्ता की दुकान से खाद्य पदार्थ नमकीन का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किया गया, जालौन के मोहल्ला बैठगंज जालौन में स्थित पुनीत कुमार की दुकान से बेसन का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किया गया, जालौन के मोहल्ला ज्वालागंज जालौन में स्थित अनिल कुमार पुत्र श्री रामनरायन की दुकान से नमकीन का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया, जालौन तहसील के कुठौन्द स्थित बालाजी मिष्ठान भण्डार कुठौन्द से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किया गया तथा गंदगी पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया है, जालौन तहसील के कुठौन्द स्थित बृजवासी स्वीट हाउस कुठौन्द से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहित किया गया तथा गंदगी पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया है। खाद्य विभाग की टीम के आने पर कुछ दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके भाग गये। दुकान बंद कर भागे व्यापारियों की दुकान में नोटिस चपसा कर जवाब माँगा गया है। मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति कार्यवाही अग्रतर जारी रहेगी। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) – डॉ० जतिन कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र, आलोक कुमार, कन्हैया लाल यादव मौजूद रहें।