सोनी न्यूज़
जालौन

खादी ग्रामोद्योग की योजनाओं का लाभ लेने की दी गयी जानकारी

उरई(जालौन)। प्रबंधक ग्रामोद्योग जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीआर प्रेमी ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जालौन स्थान उरई द्वारा उरई क्लब अम्बेडकर चैराहा उरई में चल रही तीन दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का समापन मुख्य अतिथि संदीप सिन्हा जिला अग्रणी प्रबंधक इण्डियन बैंक उरई द्वारा किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर खादी ग्रामोद्योग द्वारा वित्तपोषित इकाईयों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये गये थे। जिसमें सभी प्रकार के खादी वस्त्र, मिट्टी के आकर्षक बर्तन ,रेडीमेड गारमेन्ट, दाल-दलिया, आचार, मसाले व अन्य आवश्यक वस्तुए उपलब्ध है। उक्त प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर मुख्य द्वारा खादी ग्रामोद्योग की योजनाओं के माध्यम से बैंको से उद्योग लगाने पर जोर दिया एवं खादी ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा सभी को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। समापन में प्रदर्शनी के आयोजन कर्ता डीआर प्रेमी प्रबंधक ग्रामोद्योग उरई के साथ विवेक मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी एवं कार्यालय स्टाफ बीरेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र वर्मा, शिखा श्रीवास्तव व हरेन्द्र सिंह निषाद, मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

जालौन-ग्राम चमारी में गौवंश वन्य बिहार कार्य का सांसद,विधायक ने नारियल फोड़कर गौवंश आश्रय स्थल का किया लोकार्पण।

AMIT KUMAR

जालौन-जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में कोविड-19 नियंत्रण संबंधी बैठक संपन्न हुई

AMIT KUMAR

जालौन में मैला ढोने की अमानवीय कुप्रथा को जड़ से समाप्ति करते हुये विमुक्त स्वच्छकारों का पनर्वासन किया जाये।(समाजसेवी भग्गूलाल)

Divyansh Pratap Singh

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.