जालौन। विज्ञान दिवस के अवसर पर रामश्री मैमोरियल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। छात्राओं द्वारा बनाए गए आदर्श गांव, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन, होम मेड वाटर प्यूरीफायर सिस्टम एवं एज केलकुलेटर के मॉडलों को लोगों ने जमकर सराहते हुए छात्राओं की बहमुखी प्रतिभा की प्रशंसा की।

स्थानीय रामश्री मैमोरियल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने विज्ञान, वैदिक गणित, आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्यावरण, सामाजिक विषय आदि सहित विभिन्न विषयों को लेकर आकर्षक मॉडल बनाए। जिसमें वैदिक गणित के मॉडल स्वायर मैजिक, ऐज कैलकुलेटर, विज्ञान में सोलर प्लेट का निर्माण, डीसी इंवर्टर, पवन चक्की, पंेसिल से लाइट जलाना, अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन, ड्रिप इरीगेशन, फूड प्रोडक्शन, अम्लीय वर्षा, वाटर लेवल इंडीकेटर, होम मेड वाटर प्यूरीफायर, आदर्श गांव, ज्वालामुखी जल प्रपात, अग्नि शामक यंत्र एवं वेस्ट मैटेरियल से घरेलू साज सज्जा की वस्तुओं सहित लगभग एक सैंकड़ा से अधिक आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिन्हें देखने वालों ने जमकर सराहा। इसके साथ ही छात्रों ने निरीक्षण के लिए गए लोगों को मॉडल के निर्माण की विधि, कार्यविधि एवं उनके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी। अंत में प्रबंधक अनिल पुरवार ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कर्ष, कार्तिक, देव, माधव, अनन्या, रितिक, वीरप्रताप, अंश, मयंक, देवांश, सात्विक, आंशिका, नेहा, अश, अभय, गुंजन, मनु, अनुज, मयंक, राम, मानवी, पारुल, गौरव, एकांशी, आस्था, अंश, अर्थ, कौशिक, ऋषभ, हरिओम, सोनम, रुद्र, नव्या, अनुष्का, खुशी, देव, पूनम, मान्या आदि बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विज्ञान अध्यापक अंकुर पटेल, पमा प्रधान राकेश पटेल, देवेंद्र व्यास, रामअवतार दीक्षित, शंकरलाल अवस्थी, सरल शुक्ला, अरविंद पुरवार, पंकज पुरवार आदि मौजूद रहे।