सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन वीडियोस

माधौगढ़ प्रशासन ने की अवैध मौरम खनन पर जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई

माधौगढ़ (जालौन)। माधौगढ़ प्रशासन ने मौरम माफियाओं के ऊपर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को नौ ट्रक जिनकी कीमत लगभग 4 करोड़ से ज्यादा बतायी जा रही है उन्हें जब्त कर लिया। उक्त कार्यवाही की भनक लगते ही लंबे समय से अवैध मौरम खनन व परिवहन में लगे माफियाओं में हड़कंप मच गया।


बता दें कि पूर्व के समय में जब निवर्तमान एसडीएम ने मौरम माफियाओं के वाहनों को रोकने का प्रयास किया था तो दबंग मौरम माफिया प्रशासन की उक्त कार्यवाही से क्रोधित हो गये और फिर उन्होंने एसडीएम को ही मौरम भरे वाहन से कुचलने का प्रयास किया था। उक्त घटना को लेकर माधौगढ़ कोतवाली में 24 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था जो अपराध संख्या 142/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा करवाई गई थी जिसमें 504/23 अंतर्गत धारा 14 एक गैंगस्टर एक्ट में पारित आदेश के अनुपालन में किया गया। इसीक्रम मंे मंगलवार को माधौगढ़ के प्रशासनिक अमले की टीम बीहड़ांलच के मप्र बार्डर पर पहुंची जहां पर पहले से ही मौरम भरे वाहन खड़े मिले तो प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ नौ ट्रकों को जब्त कर माधौगढ़ ले आये। उक्त कार्यवाही के संबंध में माधौगढ़ एसडीएम अंगद यादव ने मीडिया से वार्ता करते हुये बताया कि यह कार्रवाई माधौगढ़ कोतवाली से की गई और यह थाना पुलिस ने 9 ट्रकों को जब्त किया और इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ से ज्यादा है। उनका कहना था कि अभी तो इस तरह की कार्यवाही की शुरूआत हुयी है। आने वाले समय में इस तरह की कार्यवाही बड़े स्तर पर अमल में लायी जायेगी। बताते चलें कि अपराधियों के खिलाफ माधौगढ़ प्रशासन ने मोर्चा खोलते हुये जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई को माधौगढ़ प्रशासन द्वारा अंजाम तक पहुंचायी गयी। इस दौरान एसडीएम अंगद यादव क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रविंद्र गौतम, कोतवाल विमलेश कुमार, वरुण प्रताप एसआई गोकुल सिंह एवं अन्य कॉन्स्टेबल मौजूद रहे जिनके सामने यह संपत्ति को कुर्क किया गया और जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें :

भाजपा नगर उपाध्यक्ष का सनसनीखेज खुलासा,गम्भीर धाराओं में एफआई आर दर्ज

Ajay Swarnkar

श्री इण्स्ट्रीज द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति का हुआ आयोजन

Ajay Swarnkar

जालौन-माधौगढ़ में पुरानी पेंशन वहाली को लेकर धरना।

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.