उरई (जालौन)। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर मोदी सरकार की तानाशाही एवं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज सोमवार को शहर कोतवाली के सामने स्थित गांधी चबूतरा पर जिला प्रभारी अर्पित सिंह चैहान एवं आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील परिहार की अध्यक्षता में प्रर्दशन किया गया। इसके उपरांत गांधी प्रतिमा से मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए शहर की सड़कों पर प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को भेंट करते हुए कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया जो पूरी तरह से संवैधानिक व निराधार है।इसी के साथ ही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, विधायक रितुराज झा, दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। जालौन प्रभरी अर्पित सिंह एवं जिलाध्यक्ष सुनील परिहार ने कहा कि भाजपा की तानाशाही चरम सीमा पर है। जिसके कारनामों को आम आदमी पार्टी किसी कीमत बर्दास्त नहीं करेगी। इस मौके पर भूप सिंह राजपूत जिला महासचिव, प्रवीण कुमार रायकवार महासचिव, यशपाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अब्दुल हमीद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, आशाराम आजाद सहित दर्जनों संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(एक नजर यह भी: मोदी सरकार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देहली में प्रदर्शन का लाइव भी देखे)