रामपुरा(जालौन)। थाना प्रभारी ने ग्राम पंचायत स्तर पर शांति समिति की बैठक में होली पर्व हंसी-खुशी व शांति से मनाने के लिए ग्रामीणों से अपील की।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम टीहर के पंचायत भवन सभागार में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमे थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को समाज का सम्मानित व जुम्मेदार नागरिक होने का एहसास कराते हुए आगामी होली का पर्व शांति हंसी खुशी से मनाने एवं नशा करके त्यौहार में अशांति न फैलाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि होली रंग-बिरंगा पर्व है। कोई किसी को जबरन रंग ना लगाए एवं विवाद से जितना बचा जा सके उसका शत प्रतिशत प्रयास करना चाहिए। थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस ने होलिका दहन स्थल पर संभावित समस्या के बारे में लोगो से पूछा। थानाध्यक्ष से कहा कि होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाएं, गुलाल लगाए, रासायनिक रंगो का उपयोग न करें, होली हुडदंग के लिए बच्चो को बाइक चलाने की कतई इजाजत न दें। होली पर्व पर उपद्रव करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। त्यौहार के चलते नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे। वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग जरूरत करें। गांव के जिम्मेदार नागरिक बनते हुए लोगों को जागरूक करें। उक्त मौके पर थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार बैस, ग्राम प्रधान प्रदीप गौरव, वीरेंद्र, विनय, कपिल, कौशल वर्मा, विजय कुमार मिश्रा, संजय पाठक, ब्रह्मप्रकाश मिश्रा, कल्लू, रामस्वरूप, किशुनपाल, किरन देवी आदि सहित ग्राम पंचायत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।