सोनी न्यूज़
जालौन

कालपी पालिका ने शिविर लगाकर भवन कर वसूलने का चलाया अभियान

कालपी(जालौन)। अपर जिलाधिकारी विशाल यादव तथा नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी वेदप्रकाश यादव के निर्देशन में नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाने का कार्यक्रम रविवार से शुरू किया गया है। पहले दिन आयोजित शिविर में 19 हजार धनराशी वसूल की गई। नगर के मोहल्ला तरीबुलदा में पालिका राजस्व निरीक्षक रामभुवन सिंह के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक शिशुपाल सिंह यादव, रशीद खान, एजाज अहमद, देवेश शर्मा, प्रवेश कुमार मौजूद रहे। पालिका कर्मचारियों ने डोर टू डोर पहुंचकर भवन स्वामी को गृह कर जमा करने के लिए जागरूक किया। पालिका के राजस्व निरीक्षक ने बताया कि 5 हजार से अधिक के भवन कर के बकायेदार गृह स्वामियों को नोटिस देकर आरसी जारी करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब 1 हजार से अधिक लोग 5 हजार की धनराशि से अधिक के भवन कर के बकायेदार हैं, उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन हर मोहल्ले में शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन कर की अदायगी की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पालिका कठोर कार्यवाही करेगी।

 

 

ये भी पढ़ें :

चुनाव ड्यूटी में वंचित रहने वाले मतदान कार्मिकों के लिए चुनाव में विशेष व्यवस्था:पूनम निगम

Ajay Swarnkar

“कौन बनेगा कोरोना वारियर” कार्यक्रम की जिला विध्यालय निरीक्षक ने की पहल

Ajay Swarnkar

अब नही बच सकेंगे अपराधी अपराधियों को ट्रैक करने के लिए आया लियो डॉगी

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.