सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

एक मिस्ड कॉल में हुआ प्यार, और फिर चढ़ा परवान प्यार

 

0जुस्तजू में जुदाई ,ना बर्दाश्त कर सका कपल ,मान मर्यादा त्याग ,घर से भागे

जगम्मनपुर(जालौन)।
प्रेमिका ने बताया दोनों की पहचान एक मिस्ड कॉल से हुई थी इसके बाद दोनों में फोन पर प्रतिदिन बात होने लगी बाद में हम दोनों गांव में मिले नजदीकियां बढ़ने लगी दोनों परिवार शादी के लिए मंजूर नहीं थे इसलिए हम लोग घर से भागकर दिल्ली जाने का प्लान बना रहे थे विचार किया कि वही पर अपनी नई दुनियां वसाएगे लेकिन कुदरत को हमारा फैसला ना-गवार था।


लेकिन पुलिस की सक्रियता से हम दोनों का प्लान अधूरा ही रह गया आपको बता दें कि मामला जगम्मनपुर के रामपुरा थाना क्षेत्र का है लेकिन अपराधी कन्हैयालाल शर्मा पुत्र स्वर्गीय रामबाबू शर्मा निवासी ग्राम उरगांव थाना जनपद जालौन का है। यह दोनों प्रेमी युगल घर से भागकर दिल्ली में काम धंधा करने की तलाश में जा रहे थे हम लोगों ने आपस में मशवरा किया था कि दिल्ली में काम धंधा करके अपनी नई दुनिया वही पर बस आएंगे लेकिन भगवान को यह सब मंजूर नहीं था इधर मुखबिर की सूचना पाकर जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र प्रताप सिंह ने बगैर समय बताएं हमराहियों को साथ में लेकर कंजोशापुल के समीपस्थ दोनों प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया और मु.अ.स.६२/२२धारा३६२,३६६,३७६भादवी व ३/४पास्को एक्ट थाना रामपुरा से संबंधित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें :

जालौन-राममनोहर लोहिया की111वी जयन्ती दीपू त्रिपाठी के आवास पर मनाई गई।

AMIT KUMAR

नगर पालिका ने सार्वजनिक स्थानों पर गौवंशों के विचरण के खिलाफ चलाया गया अभियान

Ajay Swarnkar

नेता सुभाष चन्द्र बोस दुनियाभर के लिए प्रेरणा के स्रोत है: डा.द्विजेंद्रनाथ

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.