सोनी न्यूज़
जालौन

मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत किया गया नारी चौपाल कार्यक्रम आयोजित

नारी चौपाल में महिलाओं के साथ बातचीत
उरई
जिला प्रोबेशन अधिकारी जालौन डॉक्टर अमरेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार ब्लॉक डकोर के ग्राम बोहदपुरा में स्थित जिला ग्राम्य विकास संस्थान में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चल रहे समूह सखी प्रशिक्षण में महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत नारी चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें समूह की महिलाओं को महिला कल्याण अधिकारी ने नारी को मिले उनका अधिकार व हक को लेकर महिलाओं से बातचीत की गई , जिसमें उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना निराश्रित महिला पेंशन , वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन, कन्या भ्रूण हत्या, बालश्रम, बाल विवाह आदि के बारे में महिलाओं को जागरूक करते हुए उनके अधिकार बताए। प्रभारी सखी वन स्टॉप सेंटर से रिचा द्विवेदी ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।

केस वर्कर प्रवीणा यादव ने महिलाओं से कहा कि वह डोर टू डोर जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को आसानी से मिले सके। सभी टोल फ्री नंबर 181, 112, 108 ,1098 ,1090, 1076 के विषय में जानकारी दी। परामर्शदाता रागनी ने महिलाओं को बताया कि जरूरत पड़ने पर टोल फ्री नंबर का उपयोग तुरंत कर सकते हैं। महिलाओं को बेटियों को स्कूल भेजने के लिए व उनको शिक्षा पर जोर देने के लिये जागरूक किया। जिला समन्वयक नीतू देवी ने समाज में बदलाव के साथ साथ महिलाओं को अपनी बेटियों की शिक्षा को लेकर सजग व जागरूक होना पड़ेगा, जिस कारण उन्होंने अपने जीवन में अशिक्षा के कारण कठिनाइयों का सामना किया है, वह अब उनकी आने वाली पीढ़ी ना कर सकें,इसीलिए हर महिला का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। महिलाओं को बताया कि खुद में हुनर होने की वजह से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती हैं।
कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन से धर्मेन्द्र जिला मिशन प्रबंधक, जिला रिसोर्स पर्सन सुदामा शरण एवं ब्लॉक रिसोर्स पर्सन अर्चना व महिलाएं उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें :

Jalaun:पुष्टाहार उत्पादन इकाई की मशीनों का पूजन एवं समस्त संकुल स्तरीय संघों का वार्षिक अधिवेशन एवं आमसभा, का किया गया आयोजन।

Ajay Swarnkar

जालौन-वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं पत्रकारो को फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ उ० प्र० ने किया सम्मानित।

AMIT KUMAR

शंकरपुर में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षक संकुल की मासिक बैठक संपन्न हुई।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.