उरई
जिलाधिकारी के निर्देश पर उरई विकास प्राधिकरण सचिव कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार पाल व अभियन्ताओं की संयुक्त टीम ने आज कालपी रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये जा रहे भवनों का निरीक्षण कर 09 भवन स्वामियों को नोटिस दिए गए। निरीक्षण के दौरान बिना मानचित्र स्वीकृत कराये भवनस्वामी भोला नाथ मिश्रा पुत्र बाल्मीकि,
राजेश प्रकाश चतुर्वेदी पुत्र राम प्रकाश चतुर्वेदी,अशोक कुमार गुप्ता पुत्र सालिक गुप्ता, शशि किरण दीक्षित, शीला देवी पत्नी रजनी यादव,गंभीर पुत्र राजेंद्र यादव,जहीरूद्दीन,उर्मिला हॉस्पिटल विवेक महेश्वरी आदि को चिन्हित किया गया तथा उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत नोटिस निर्गत किये गये साथ ही चेतावनी दी गयी कि बिना मानचित्र उरई विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराये बिना भवन निर्माण कराये जाते है तो सील एवम ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराये भू-खण्डों की प्लाटिंग एवं भवन निर्माण न किये जाये ऐसा करने वालो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होने कहा कि उरई विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही भवन निर्माण कराया जाये। यह अभियान निरन्तर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में चलाया जायेगा।