सोनी न्यूज़
जालौन

धूमधाम से मनायी संत शिरोमणि गाडगे महाराज की जयंती

उरई(जालौन)। संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 147 वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जालौन के तत्वाधान में मुहल्ला उमरारखेरा स्थित संत गाडगे चैराहा के समीप विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा.घनश्याम अनुरागी एवं विशिष्ट अतिथि सदस्य बुंदेलखंड विकास बोर्ड शंभू दयाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामलखन औदिच्य, विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री नीरज दुबे, नगर अध्यक्ष द्वय डा. गिरीश चतुर्वेदी, अरुण गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विचार गोष्ठी में डा.घनश्याम अनुरागी, पूर्व कस्टम कमिश्नर शम्भू दयाल, राम लखन औदिच्य, नीरज दुबे ने संत गाडगे महाराज के कृतित्व, व्यक्तित्व पर आधारित उनके जीवन तथा जीवन शैली और कार्यों पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रकाश डाला। वक्ताओं ने उनके द्वारा समाजहित में किए गए मानवीय कार्यों, प्रतिपादित प्रेरक संदेशों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह में ऊर्जा संप्रेषित करते हुए उनके संघर्ष पूर्ण, त्यागमयी जीवन से प्रेरणा लेकर सदमार्ग पर चलने का आवाह्न किया।

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती सुनीता वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा, पूर्व जिला मंत्री श्रीमती अनीता वर्मा, जिला महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती प्रीति गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथी व मातृशक्ति उपस्थित रहे। क्षेत्रीय महामंत्री सलिल कांत श्रीवास ने विचार गोष्ठी में पधारे मंचासीन अतिथियों, उपस्थित जन समूह और आयोजक मण्डल के साथ-साथ व्यवस्था में सहगामी साथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें :

तृतीय सर्ववैश्य कन्या सामूहिक विबाह, परिचय सम्मलेन एवं वैश्य जन सम्मान समारोह का आयोजन

Ajay Swarnkar

जालौन-पचीपुरा कला में अज्ञात लोगों ने भगवान शंकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर तालाब में फेंकी।

AMIT KUMAR

जालौन-परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी बुकलेट को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेंट की।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.