सोनी न्यूज़
जालौन

DM चाँदनी सिंह ने रेलवे स्टेशन के पास पार्क का सौंदर्यीकरण होने पर फीता काटकर किया उद्घाटन।

जनपद जालौन उरई
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामेंद्र बना जी, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने उरई रेलवे स्टेशन के पास पार्क का सौंदर्यीकरण के पश्चात संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पार्को को नगर पालिका परिषद के द्वारा सुंदरीकरण का कार्य कराया गया ताकि यहां के लोगों को अच्छा वातावरण वाली जगह मिल सके।

उन्होंने कहा कि लोगों को मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए पार्क बहुत ही उपयोगी साबित होगा साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग की जमीन है यहां पर पहले कूड़ा डंपिंग क्षेत्र बना हुआ था जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य स्थान पर पार्क के रूप में विकसित किया है ताकि आमजन इसका लुफ्त उठा सके। उन्होंने कहा कि आने जाने वाले लोगों के लिए यह पार्क व सेल्फी प्वाइंट से प्रभावित करेगा।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य आज गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

उरई:किसान संगठनों ने सिंचाई बंधु की बैठक में लघु सिंचाई व विद्युत विभाग को लिया आड़े हाथों

Ajay Swarnkar

जालौन-कोविड-19 के बचाव हेतु जन-जागरुकता अभियान व सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ।

AMIT KUMAR

जालौन-आगामी ईद के त्यौहार के संबंध में मुस्लिम समुदाय व हिन्दू समुदाय के लोगो से चर्चा की गई।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.