उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा धूम्रपान गुटका तंबाकू आदि का सेवन किया जाता है। सेवन के उपरांत कार्यालय में ही जगह-जगह धूम्रपान गुटका तंबाकू आदि का निष्पादन कर दिया जाता है। यही नहीं अपने कार्य से कार्यालय में दूरदराज से आने वाले जनता द्वारा भी प्रयोग की जाने वाली तंबाकू आदि का भी निष्पादन कार्यालय की दीवारों व परिसर आदि में जगह-जगह कर दिया जाता है। जिससे प्रदूषण होने के साथ-साथ कार्यालय छवि प्रभावित होती है।
जनपद के विभिन्न कार्यालयाध्यक्षों जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता कि कार्यालय व कार्यालय परिसर में धूम्रपान गुटका तंबाकू आदि का सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दें और यदि किसी कर्मचारी अधिकारी द्वारा धूम्रपान गुटका तंबाकू आदि का सेवन किया जाना पाया जाता है। तो उसे आर्थिक रूप से दंडित किया जाए तथा उसके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए सक्षम स्तर से अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।