0 41 शिकायतें प्रस्तुत, पांच मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण
कालपी(जालौन)। सोमवार को जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 41 शिकायतें प्रस्तुत की गयीं। जिसमें पांच मामलों को मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों के द्वारा प्रस्तुत शिकायतों को जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने बारी-बारी से सुना। उन्होंने जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक समाधान किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मुहल्ला मिर्जा मंडी निवासी राजकुमारी ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की मांग की।

ग्राम सरसेला प्रधान मानसिंह ने शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि गांव की जमीन में कई लोग अवैध कब्जा किये हुए हैं, उन्होंने अवैध कब्जा हटाने की मांग उठाई। ग्राम पंचायत सुनैहटा निवासी जगमोहन ने गांव की आम सड़क में अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की। गीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर वनवाने की मांग की। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीएन शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र, परियोजना निदेशक शिवकांत त्रिपाठी,उप कृषि निदेशक एसके सक्सेना, तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, सीओ डा. देवेन्द्र कुमार पचैरी, ईओ वेद प्रकाश यादव, पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, जल संस्थान के अवर अभियंता एसपी सिंह, नगर शिक्षा दिग्विजय सिंह, कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, कदौरा प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा, आटा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह, सिरसा कलार थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।