जालौन। सरकारी राशन की दुकानों पर आ रहे चावल की कालाबाजारी हो रही है। सरकारी चावल को कालाबाजारी के लिए लेकर जा रही दो पिकअप गाड़ी को सीओ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर से पकड़ा है। पूर्ति विभाग पकड़े गए चावल के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, इसके लिए सरकार राशनकार्ड धारकों को गेहूं व चावल उपलब्ध करा रही है। निर्धनों के लिए आने वाला सस्ता चावल मुनाफाखोर बाजार में बेच कर धन कमा रहे हैं। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन कार्ड धारकों के लिए प्रति यूनिट दो किग्रागेहूं के साथ 3 किग्रा चावल दिया जा रहा है। लेकिन इस क्षेत्र में अधिकांश लोग चावल नहीं खाते हैं। ऐसे में सरकारी उचित दर की दुकानों पर आने वाले चावल की जमकर कालाबाजारी हो रही है। सरकारी चावल खुलेआम बाजार में बिक रहा है। मंगलवार की सुबह सीओ उमेश पांडेय को जानकारी मिली कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर सरकारी चावल से लदी दो पिकअप को ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही सीओ पुलिस फोर्स सहित एक्सप्रेस वे पर पहुुंच गए। जहां चैकिंग के दौरान सरकारी चावल से लदी दो पिकअप को पकड़कर कोतवाली में खड़ा करा दिया गया है। पकड़े गए चावल की सूचना पूर्ति विभाग को दे दी गई है। पकड़े गए चावल की जांच पूर्ति विभाग कर रहा है। इस संदर्भ में पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि चावल पकड़े जाने की सूचना सीओ ने दी थी। पकड़ा गया चावल किसका है इसकी जांच की जा रही है। चालक से भी पूछतांछ की जा रही है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।
फोटो परिचय- कोतवाली में खड़ी पिकअप
फोटो नंबर- 5