सोनी न्यूज़
जालौन

जनपद के 30 ग्रामीण और 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का किया गया आयोजन

 

जनपद जालौन,

जनपद के 30 ग्रामीण तथा 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया गया जिनमें 53 चिकित्सकों तथा 161 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सीय कार्य किया गया 676 पुरुषों तथा 565 महिलाओं सहित 1475 रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 234 बच्चे भी शामिल थे 87 आयुष्मान कार्ड बनाये गये 35 व्यक्तियो का कोचिड एण्टीजन टेस्ट किया गया। 20 रोगियों की मलेरिया कार्ड द्वारा जांच तथा 11 रोगियों की हिपेटाइटिस की जांच की गयी 14 व्यक्तियों की आखों का परीक्षण किया गया 39 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया, 14 रोगियों को उपचार हेतु उच्च केन्दों पर संदर्भित कर एम्बुलेन्स द्वारा भेजा गया। 77 बुखार के रोगी, 225 लीवर सम्बन्धी समस्याओं के 138 श्वसन संबन्धी समस्यायों 44 डायविटीज के रोगी सबसे अधिक 247 त्वचा संबन्धी रोगों के रोगी 13 खून की कमी के तथा 68 उच्च रक्तचाप के रोगी देखें तथा उनको उपचार प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें :

उरई :आश्रय गृह (शेल्टर होम) में अव्यवस्थायें देखकर न्यायिक अधिकारी हुये नाराज,ईओ0 नगर पालिका उरई को किया तलब

Ajay Swarnkar

घर मे लगी आग गृहस्ती समेत बकरी का बच्चा आग में हुआ खाक

Ajay Swarnkar

अज्ञात वृद्ध व्यक्ति ट्रेन से टकराकर हुआ घायल,पहचान होने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट उरई को करे सूचित

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.