उरई(जालौन)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं द्वितीय सोमवार को कन्या जन्म उत्सव मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। जिसके अनुपालन में आज 20 फरवरी 2023 को जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेन्द्र कुमार के आदेशानुसार महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा जिला महिला चिकित्सालय उरई में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. सुनीता की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें 11नवजात बालिकाओं के साथ केक काटकर कन्या जन्म उत्सव मना कर जन्मी बेटियों के माता और पिता मधुबाला पत्नी सुनील कुमार उरई, रीता पत्नी मानवेंद्र ग्राम डिकोली, रामपुरा, ज्योति पत्नी अमित उरई, नेहा पत्नी राजकुमार ग्राम वनफरा ब्लॉक डकोर, कीर्ति पत्नी मूलचरण ग्राम पिपराया ब्लॉक कदोरा, प्रियंका पत्नी राजकिशोर ब्लॉक कुठोंद,हिमांशु पत्नी शिवम ग्राम मवई ब्लॉक डकोर, अंजली पत्नी दीपक उरई, चांदनी पत्नी बिरजेश डकोर, इल्मा पत्नी आरिफ अली तिलक नगर उरई,पूनम पत्नी चंद्र शेखर जिला हमीरपुर आदि को कपड़े,मिठाई एवं कन्या गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

माता द्वारा यह कहा गया कि वह सरकार की इस योजना से अत्यधिक प्रसन्न रहो जहां बेटियों को सम्मान के साथ-साथ क्षेत्र में आगे बढ़ने के मौके भी मिलेंगे आज से बेटी बेटा अगर नहीं करेगी और ना ही अपनी ससुराल में किसी को करने देगी। महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने कहा कि हमारी बेटियां भारत वर्ष की स्वाभिमान हैं। हम सभी को मिलकर लिंग भेदभाव मिटाना है। कन्याओं के जन्म से सुरक्षा, स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए शासन के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए बताया। बेटा-बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से नीतू देवी, प्रवीणा यादव, गरिमा पाठक, प्रवेश, अर्चना,रागिनी,ज्योति, रिचा द्विवेदी,जितेन्द्र एवं चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।