जालौन। महाशिवरात्रि पर्व के समापन पर नगर में जगह जगह हवन.पूजन के साथ प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर भंडारा चखा।
शनिवार को नगर में शिवरात्रि के मौके पर जगह जगह धार्मिक आयोजन किए गए। मंदिरों व घरों में श्रीराम चरित मानस का अंखड पाठ किया गया।

 

 

श्रीवीर बालाजी हनुमानजी मंदिर में देर रात भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक आयोजन शुरू हुआ जो मध्य रात्रि तक चला। मोहल्ला ओझा स्थित शिव मंदिरए काशीनाथ में अवनींद्र श्रीवास्तवए जोशियाना में उमेश दीक्षित के आवास व हनुमानजी मंदिरए बिरिया खेड़ा मंदिरए नर्मदेश्वर मंदिर औरैया रोडए फर्दनवीसए नारोभास्करए चैधरयाना समेत कई मंदिरों व भक्तों के आवास पर राम चरित मानस के पास का पाठ हुआ। राम चरित मानस के समापन के बाद रविवार को हवन.पूजन के साथ प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा भोलेनाथ नगर सेवा समिति द्वारा मोहल्ला चैधरयाना मेंए जोशियाना में उमेश दीक्षितए चुर्खीबाल में बालजी गुर्जर समेत विभिन्न स्थलों पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रसाद को ग्रहण किया।