जालौन। अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत तीन लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी श्यामरूप किसी काम के चलते जालौन आए थे। रात्रि करीब 8 बजे वह वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर उदोतपुरा बंबी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक के चालक ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में श्यामरूप गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पत्नी पूजा ने कोतवाली में बाइक व अज्ञात चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधरए कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम हदरूख निवासी श्रकृष्ण बाइक से उरई गए थे। वापस लौटते समय रात्रि करीब 10 बजे उनकी बाइक में देवनगर चैराहे के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे श्रीकृष्ण व सुमन देवी पत्नी हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत तीन लोग हुए घायल
Related Posts
जालौन-मुर्शिद वेब सीरीज में खबरी के किरदार में मचा रहे धमाल जिले के मानसिंह करामाती।
उरई(जालौन)।मुर्शिद वेब सीरीज में मानसिंह करामाती एक मुखबिर का किरदार निभा रहे हैं, इस सीरीज में मुख्य भूमिका में के.के मेनन हैं,ये सीरीज ज़ी 5 ओ.टी.टी पर कल रिलीज हुई…
यहाँ कैद है राधा कृष्ण और बलराम पिछले 22 वर्ष से कानूनी दांव-पेंच के चलते है कैद
_कानपुर देहात का एक ऐसा थाना जहां भगवान श्री कृष्ण कैद में हैं और कानूनी प्रक्रिया के चलते न्यायालय की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं._ जानिए पूरा माजरा शिवली…