0 महान व्यक्तित्व के धनी थे शिवाजी: गौरीशंकर
उरई(जालौन)। शिवाजी चैक के पास जमुना पैलेस में शिवाजी की जयंती का जनपद में पहली बार जन उपकार समिति के अध्यक्ष चैधरी जय करन सिंह के अलावा डा. वीरेंद्र सिंह, राम शंकर छानी राम राजा निरंजन, गुड्डू महेंद्र भाटिया, मंगल सिंह के द्वारा धूमधाम से मनाई गयी। शिवाजी महाराज की जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार में लघु सूक्ष्म राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा और प्रदेश सरकार के केवीनेट मंत्री राकेश सचान के अलावा विशिष्ट अतिथि आयुक्त झांसी मंडल झांसी डा. आदर्श सिंह, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी थे।

मुख्य अतिथि भानुप्रताप वर्मा ने संबोधन में कहा कि शिवाजी महाराज देश की धरोहर है। उन्होंने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया है। जाति धर्म से ऊपर उठकर काम किया उनकी सेना में सभी धर्म के लोग शामिल थे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में संसद में जन अधिकार बिल पास होने जा रहा है जिससे सभी आम जनों को अपने अधिकार पाने के लिए कानून बनेगा इससे गरीबों का शोषण नही हो सकेगा। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने भी शिवाजी को महान व्यक्तिव बताया। माधौगढ़ विधायक मूल चंद्र निरंजन ने भी संबोधन किया उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि 1630 में जन्मे शिवाजी महाराज ने 28 वर्ष तक युद्ध लड़ा तब जाकर महाराजा बने। एमएलसी रमा निरंजन ने भी छोटा संबोधन किया उन्होंने कहा कि मुगलों के पसीने छुड़ाने बाला देश का महान योद्धा शिवाजी महाराज थे कम उम्र में हो उन्होंने वीरता की कई गाथा लिख दी थी।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता राम राजा निरंजन तथा संचालन राम शंकर छानी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री राजवीर सिंह जादौन बृज भूषण सिंह मुन्नू, रवि द्विवेदी, महेद्र भाटिया, अवध शर्मा बब्बा, डा. केएन सिंह, नृपेंद्र देव सिंह, अनिल बहुगुणा ,बब्बू खरुसा, मंगल सिंह आदि उपस्थित रहे।