प्रभारी मंत्री ने निवेशको की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

उरई(जालौन)। जनपद के प्रभारी मंत्री-राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 जनपद के निवेशको से विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में संवाद किया व निवेशकों को निवेश से संबंधित लगभग सात मिनट की वीडियो क्लिप दिखायी गयी साथ ही निवेशको की समस्याओं का निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का विजन है कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया जाये। उन्होने कहा कि पूर्व की सरकारों ने पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड को विकास की मुख्य धरा से जोड़ने से वंचित रखा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में उद्योग स्थापित कर रहे है ताकि युवाओं को रोजगार, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जा सके।

उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड के सभी सात जिलों में निवेशकों द्वारा निवेश किया जा रहा हैं बांदा में 117 एमओयू, प्रस्तावित निवेश 9982.77 करोड़, चित्रकूट में 208 एमओयू, प्रस्तावित निवेश 63158.50 करोड़, हमीरपुर में 111 एमओयू, प्रस्तावित निवेश 2069.90 करोड़, जालौन में 62 एमओयू, प्रस्तावित निवेश 50672.78 करोड़, झांसी में 223 एमओयू, प्रस्तावित निवेश 185921.50 करोड़, ललितपुर में 90 एमओयू, प्रस्तावित निवेश 216389.64 करोड़, महोबा में 97 एमओयू, प्रस्तावित निवेश 23268.68 करोड़ से निवेश किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी चांदनी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वि.रा पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, सहायक उपायुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर सहित निवेश मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.