सोनी न्यूज़
जालौन

जश्न ए मिलाद -उन नबी के आयोजित कार्यक्रम में नेकी पर चलने की दी गयी नसीहत

कालपी(जालौन)। नगर के मोहल्ला इंदिरा नगर में स्थित मदरसा जामिया जमाल उल उलूम मीर तिर्मीजी के परिसर में जश्न मिलाद उन नबी का कार्यक्रम धूमधाम पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुस्लिम धर्मगुरु ने दीनी जानकारी देकर नेकी पर चलने की नसीहत दी।
मदरसे के प्रबंधक कारी अब्दुल समी के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम की सरपरस्ती सैयद हुसैन मियां के द्वारा की गई। कारी जियाई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मेंराज की रात में हजरत मुहम्मद सल्लाहो अलैह वस्सलम को अल्लाह रब्बुल इज्जत ने एक ही रात में अपने पास बुलाकर अपने महबूब से मुलाकात की और उसी रात को पांच वक्त की नमाज अपने महबूब को तोहफे में दी। यह सब कुरान एवं हदीस की रोशनी में बताया। कार्यक्रम में कारी मोहम्मद जावेद अजहरी बरेली शरीफ, कारी मोहम्मद रिजवान बरेली शरीफ, अल्लामा वसीम अख्तर नागपुरी, मौलाना शाहिद अजहरी बरेली शरीफ, अल्लामा मौलाना मोहम्मद मोनिश राजा कन्नौज आदि धर्मगुरु अपनी अपनी तकरीर के माध्यम से दीनी जानकारियां प्रदान करेंगे। प्रबंधक के मुताबिक कार्यक्रम में दस छात्र-छात्राओं की दस्तारबंदी हुई। इससे पहले सुबह 8 बजे से जलसा एक खवातीन इस्लाम का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं को दीनी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें :

जालौन-आयुष्मान आरोग्य में पंजीकृत श्रमिकों के बनाए जाएंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड-आरके चतुर्वेदी श्रम प्रवर्तन अधिकारी

AMIT KUMAR

2000 हजार पोधे लगवाए :- ग्राम प्रधान कुलदीप यादव

Lavkesh Singh

जालौन-वाइक सवार की अज्ञात वाहन/या जानवर से टकराने से हुई मौत।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.