सोनी न्यूज़
जालौन

गैस रिसाव होने से भड़की आग से ग्र्रहस्थी जलकर राख

कुठौंद(जालौन)। मदारीपुर कस्बे में खाना बनाते समय एक परिवार की गृहस्थी जल गई। बता दें कि मदारीपुर की रहने वाली ममता पत्नी रामासरे अपने परिवार के लिए गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी अचानक गैस रिसाव होने से चूल्हे से सिलेंडर में आग लग गई। हड़बड़ाहट में ममता घर से निकल कर बाहर आई और परिजनों तथा पड़ोसियों को आग लगने की जानकारी दी जब तक पड़ोसियों द्वारा मदद की। तब तक घर के अंदर रखी गृहस्ती पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
ममता का कहना है कि घर के कमरे में रखी टीवी पंखा मिक्सी व पहनने एवं ओढ़ने के कपड़े व बक्स में रखते हुए 25000 पूरी तरह जल गए। वही घर के आंगन में रखा छप्पर भी जलकर खाक हो गया। पड़ोसी ने बताया कि ममता का परिवार बेहद ही गरीब है तथा राम आसरे समोसे बेच कर अपने परिवार का खर्चा चलाता है। यह आग लगने से वही परिवार को हानि हुई है एवं लाखों का नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना प्रशासन के अधिकारियों को दी गई है सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान पर लेखपाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें :

कालपी(जालौन) शायरों ने ऑल इंडिया नातिया मुशायरा में रात भर किये कलाम पेश

Ajay Swarnkar

जालौन-रंगरुट प्रशिक्षण केंद्र में 2018 बैच के 179 नए पुलिस जवानों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।

AMIT KUMAR

प्रतापपुरा की टीम को पछाड़कर न्यामतपुर की टीम ने जीता मुकाबला

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.